प्राचीन धूपन विधि से ओबरा में सैनिटाइजेशन
-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चरणबद्ध अभियान
ओबरा /रामप्रताप/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने प्राचीन धूपन विधि का प्रयोग करते हुए नगर में सैनिटाइजेशन का कार्य चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया । जिसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने पूर्ण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धूपन विधि का प्रयोग किया। इस विधि में रोग नाशक स्वास्थ्यवर्धक और पर्यावरण के अनुकूल हवन सामग्री का प्रयोग किया गया। इसके अतिरिक्त इसमें नीम की पत्ती गोबर के उपले का भी प्रयोग किया गया। नगरवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामनाओं के साथ प्रथम चरण का आरंभ सुभाष चौराहे से होते हुए चूड़ी गली, डायमंड होटल,चोपन रोड से होते हुए सुभाष चौराहे, हनुमान मंदिर पर आकर पूर्ण हुआ। कार्यक्रम में जिला सह संघसंचालक प्रमोद जी, नगर कार्यवाह दीपेश जी, मृदुल जी, संजीत चौबे, जेपी केशरी, हरेन्द्र ,राजन, राजेश , विनोद ,सुशील कुशवाहा, स्वयंसेवक और नगर वासी उपस्थित रहे।