Sonebhadranews

 


तेज हवाओं व बूंदाबांदी के बीच 30 घंटे से बिजली गुल , कुछ ढिबरी/मोमबत्ती जला कर तो कुछ ने अंधेरे में गुजारी रात

दुद्धी/ अमर नाथ शर्मा/ बुधवार की दोपहर 30 घंटे से दुद्धी तहसील क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप है वहीं दूसरी ओर ,'यास' चक्रवातीय तूफान का असर क्षेत्र में देखने को मिला इस कारण बुधवार की शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश पूरी रात हुई और सुबह 2 घंटे के लिए रुकी फिर सुबह 7 बजे से शुरू हुई बारिश कभी बुन्दा बांदी तो कभी झमाझम बारिश दिन भर होती रही और ठंडी हवाओं के साथ आसमान में बादल उमड़ते रहें|बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया लोग बारिश के कारण घरों में दुबके रहे, लेकिन 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण लोग बिलबिलाते रहे और बिजली विभाग व जिला प्रसाशन को कोसते रहें|स्थानीय रहवासियों में धीरज जायसवाल , सरवर आलम ,संजय जायसवाल,शिवम जायसवाल संदीप केशरी ,पवन खरवार  हिमांशु चौरसिया , लाल बच्चा, पिंटू उर्फ मनोज चंद्रवंशी आदि ने कहा कि बिजली कब आएगी और फाल्ट है भी की नहीं इसे बताने वाला कोई नहीं है |वहीं दूसरी ओर इन्वर्टर बैटरी डिस्चार्ज हो जाने से लोग घर मे रोशनी करने के लिए ढिबरी जला कर किसी तरह से काम चलाया| क़स्बे के वार्ड नं 10  निवासी कलावती देवी ने बताया कि डेढ़ दो वर्ष पहले कोटेदार के दुकान से मिट्टी का तेल उठाया था जो बचा है उसी से ढिबरी जला कर घर मे रोशनी किया है ,कहा कि मेरी पोती छवि सिंह 1वर्ष की है वह अंधेरा देखकर रो रही है क्या करें कुछ समझ मे नहीं आ रहा,अगर यहीं हाल रहा तो बचा खुचा मिट्टी तेल भी खत्म हो जाएगा और अंधेरे में रहना होगा , ऐसा ही हाल कम वेश प्रत्येक घर में रहा| कहीं मोमबत्ती जलाकर तो कहीं टॉर्च लाकर अंधेरा दूर किया जा रहा है।। इस मामले में सहायक अभियंता चंद्रशेखर से 3 बार संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने पूरा रिंग जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया ,जिस कारण बिजली कब आएगी इसका कोई पता नहीं चल सका|