जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का 130 वी जयंती मनाया गया
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के 130 वी जयंती को सेवा सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाते हुए आज रॉबर्ट्सगंज रेलवे कॉलोनी स्थित दलित बस्ती में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा की साफ सफाई व मालार्पण करने के उपरांत दलित बस्ती में मास्क सेनेटाइजर वितरित कर कोरोना महामारी प्रति जागरूकता अभियान चलाकर सभा की जिसमे दलित पिछडो और बंचित समाज के हक और हुक़ूक़ को लेकर आवाज़ बुलंद की गई
जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा साहब जो किया है उनका कर्ज़ हम भारतीय कभी नही चुका सकते उन्होंने समाज में फैली विकृत सोच व संकीर्ण मानसिकता के खिलाफ आवाज़ उठाई समाज के सबसे आखिरी पायदान व्यक्तियो को उच्च स्तरीय मार्ग परस्त किया जिसके कारण आज हम समता व समानता मुलक समाज के दिशा में आगे बढ़े आज हर वर्ग प्रतिनिधित्व लोकतंत्र में है जिसमे महिलाए भी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभा रही है जाती पाती भेद भाव से इतर हर भारतवासी राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है हम बाबा साहब के योगदान को कभी नही भूल सकते आगे श्री चतुर्वेदी ने कहा कि हम आज पूरा विश्व एक अदृश्य दुश्मन कोरोना महामारी से लड़ रहा है जिसमे सुरक्षा ही बचाव है इसलिए आम जनमानस में मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया और कोरोना से रोकथाम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया भारतीय युवा कांग्रेस डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के 130 वी जयंती को सेवा सुरक्षा सप्ताह के रूप में मना रहा है जिसमे जनपद भर जनता के हक एव हुक़ूक़ की आवाज़ बुलंद करने के साथ साथ अदृश्य कोरोना महामारी से लड़ाई में लोगो की मदद कर उनके जागरूकता के प्रति कटिबद्ध है।।
युवा नेता शशांक मिश्रा ने कहा कि कोरोना के कारण भारत मे काफी जनहानि हो चुकी है जिनसे सोनभद्रा भी अछूता नही हमने कई जिंदगिया खो दी इसलिए आज इस अदृश्य रोग कोरोना महामारी से निपटने की आवश्यकता है इसलिए पुनः जागरूकता अभियान सेवा सुरक्षा सप्ताह के रूप में हम डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मना रहे है
उक्त अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांडेय,सूर्य प्रकाश मिश्रा, गुंजन श्रीवास्तव, सन्नी शुक्ला, प्रदीप चौबे,शंकर भारती, दिनेश दिवाकर, देवेंद्र त्यागी,मनोज विश्वकर्मा, प्रमोद पांडेय उपस्थित रहे।।