Sonebhadranews

 


शादी समारोह में जा रही बोलेरों अनियंत्रित होकर पलटी

दुद्धी/ उपेंद्र तिवारी/ स्थानीय नगर पंचायत के रामनगर रेलवे गेट के पास आज शाम शादी समारोह में जा रही एक बोलेरों अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बोलेरों में सवार कई लोग घायल हो गए ,सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से  निजी  अस्पताल में ले जाया गया जहां उपचार चल रहा है|

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के निवासी गोविंदा गोयल अपने परिजनों के साथ म्योरपुर के रासपहरी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था कि जैसे ही बोलेरों वाहन रामनगर रेलवे गेट पार कर जैसे अनिल के गुमटी  के पास  सड़क पर विचरण कर रही गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे गाड़ी में सवार गोविंदा गोयल 25 वर्ष पुत्र कामता ,पूजा कुमारी पुत्री कामता ,बिंदा कुंवर उम्र 55 साल ,एक तीन वर्षीय बच्ची व एक 55 वर्षीय महिला समेत कुछ रिश्तेदार घायल हो गये,घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सहायता से सभी घायलों को निजी अस्पताल में इलाज हेतु ले जाकर भर्ती कराया गया|