Sonebhadranews

 


मोटरसाइकिल से 6.2 किग्रा गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.04.2021 को स्वाट टीम व थाना पन्नूगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पकरहट तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1- विमलेश कुमार पुत्र स्व. रामपति निवासी ग्राम केसार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली 2- अनिल यादव पुत्र राममूरत थाना चकरघट्टा,जनपद-चन्दौली, को मोटर साइकिल पर बिहार से ला रहे  6.2 किग्रा नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना पन्नूगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पजीकृत करते हुए जेल भेजा गया । 

  

*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*

1. विमलेश कुमार पुत्र स्व. रामपति निवासी ग्राम केसार थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली

2. अनिल यादव पुत्र राममूरत थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली ।


*विवरण बरामदगीः-*

01. 6.2 किग्रा नाजायज गांजा 

02. एक अदद मोटर साइकिल नं-UP67 D 8185


*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. प्र0नि0 श्री भुवनेश्वर पाण्डेय थाना पन्नूगंज सोनभद्र मय टीम । 

2. उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र मय टीम ।