थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत आर्य समाज मंदिर, अग्रेजी शराब की दुकान के पीछे से 01 नफर अभियुक्त अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
सोनभद्र/राम प्रताप/पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में स्वाट, एसओजी, थाना ओबरा पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 14.04.2021 को मुखबीर की सूचना पर थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत आर्य समाज मंदिर, अग्रेजी शराब की दुकान के पीछे से 01 नफर अभियुक्त प्रकाश रंजन पुत्र गिरेन्द्र सिंह निवासी विश्रामपुर थाना ईमामगंज, जिला गया, बिहार उम्र-47 वर्ष करीब को गिरफ्तार कर 04 बोतलों में भरी हुई रायलस्टैग, 04 बोतलो में इम्पीरियल ब्लू, 01 बोतल में ब्लैन्डर प्राइड सभी में 750ML अंग्रेजी शराब तथा कुल 361 ब्राडेड खाली बोतले, 586 ढक्कन व 07 अधखुली बोतलें बरामद करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/2021 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम व धारा-420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।