आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कोन पुलिस ने की ग्रामीणों के साथ चौपाल
कोन/मुन्ना लाल जायसवाल/कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकतवार में रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कोन पुलिस ने जगह जगह चौपाल लगाकर व पैदल गस्त कर लोगों को शांतिपूर्ण चुनाव और आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के लिए कहा साथ ही कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 के गाइडलाइन के बारे में बताया गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अगर कोई वोट के नाम पर धमकी दे या परेशान करे तो इसकी सूचना तत्काल कोन थाना पुलिस को दे। उन्होंने प्रधान व बीडीसी पद के संभावित प्रत्याशियों को चेतावनी दी कि चुनाव में शराब का वितरण हुआ तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाएगा । साथ ही कहा कि अपने अपने गांव में बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे।
साथ ही कोविड़-19 के दृष्टिगत लोगो को घरों में रहने तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने हेतु प्रेरित किया गया तथा मास्क की चेकिंग एवम नाईट कर्फ्यू व सप्ताहांत कर्फ्यू का पालन करे ।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व थाना स्टाफ सहित बड़ी संख्या में प्रधान व बीडीसी पद के संभावित उम्मीदवार व ग्रामीण भी मौजूद रहे।