Sonebhadranews

 


त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव-2021 को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा ग्राम-जोगनी, थाना करमा में लगायी गयी जनचौपाल

 सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 07.04.2021 को जिलाधिकारी, सोनभद्र श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जोगनी में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों की समस्या को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना क्षेत्र के पूर्व प्रधान, स्थानीय ग्रामीणों, निवर्तमान प्रधान एवं आगामी चुनाव में प्रतिभाग करने वाले प्रत्याशियों के साथ चर्चा कर उन्हें चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन/दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया । जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जिस तरह से पर्व मनाया जाता है, वैसे ही आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ चुनाव में भी प्रतिभाग करें तथा चुनाव को लेकर, सोशल मीडिया में या स्थानीय क्षेत्र में कहीं कोई समस्या आये तो तत्काल थाने को सूचित करें, ताकि समय रहते हुये समस्या का समाधान किया जा सके । साथ ही साथ चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को गिरफ्तार करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब व पैसा का वितरण कोई करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा, उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा तथा लोगों से अपील कि गयी की चुनाव के समय अपने-2 शस्त्र स्थानीय थाना में जमा करें, कोविड-19 के गाइड लाइन (एक- दूसरे से 02 गज दूरी बनाये, मास्क लगाये, लगातार हाथों को साफ करें) का पालन करें एवं चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन न देने की भी अपील किया । इसके अतिरिक्त चुनाव में शराब, पैसा बाटकर या किसी प्रकार का प्रलोभन और जोर जबरदस्ती कर वोट लेने के प्रयास की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी इस भ्रम में न रहें कि चुनाव प्रक्रिया में मनमर्जी कर लेगा, ऐसा करने वालों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करी जायेगी। इस मौके पर एसडीएम-घोरावल, क्षेत्राधिकारी-घोरावल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।