मल्देवा गांव को जाने वाली सड़क पर पूरी तरह अतिक्रमणियों का बोलबाला
दुद्धी/ उपेंद्र तिवारी/ स्थानीय कस्बे के वार्ड नं 5 से होते हुए मल्देवा गांव को जाने वाली सड़क पर पूरी तरह अतिक्रमणियों का बोलबाला है। सब्जी, मिट-मुर्गा व मछली व्यवसायियों ने पतली सड़क की पटरियों पर दुकानें लगाकर, आवागमन प्रभावित कर दिया है।इस बाबत मंगलवार को तहसील दिवस में कुछ नगरवासियों ने प्रार्थना पत्र देकर, अतिक्रमण हटाने की मांग की है।जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए,संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमणियों पर तत्काल कार्रवाई कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये हैं। पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाया है। जबकि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी के बैठक में यह निर्णय हुआ था कि पर्व को बीत जाने के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा। लेकिन उसके साथ ही अभी नए अतिक्रमणकारी खूंटे खम्भे लगाकर बढ़चढ़ कर कब्जा किये जा रहे हैं।