Sonebhadranews

 


उप अधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने होली त्यौहार व शब ए बारात  के मद्देनजर जिम्मेदार लोगों के साथ की बैठक        

 दुद्धी/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी ग्राम निमियाडीह  प्राथमिक विद्यालय में हिंदू एवं मुस्लिम संप्रदाय के जिम्मेदार लोगों के साथ रंगों का त्योहार का होली  व शब ए बारात के त्यौहार कें  मद्देनजर बैठक कर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाया जाने का दिशा निर्देश एसडीएम दुद्धी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा दिया गया, इस मौके पर एस आई डी एन द्विवेदी एवं क्षेत्रीय लेखपाल रूबी गुप्ता, देवेंद्र कुमार, जियारत अली, मनोज कुमार, मुबारक हुसैन, अनिल कुमार,अशर्फीलाल, अवधेश, कमलेश, सुधीर, मोहम्मद सलीम, रमजान, बिहारी आदि दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहें  l