सोनभद्र में ओवरलोड का खेल जिला प्रशासन फेल
सोनभद्र /रामप्रताप /ओबरा थाना अंतर्गत बघा नाला स्थित क्रेशर प्लांट पर ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया जिसमें वाहनों पर नंबर प्लेट भी नहीं है व वाहनों का चेचिस नंबर भी अलग-अलग पाया गया आखिर सोनभद्र में ओवरलोड का खेल जोरों पर चल रहा है फिर भी जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करने में नाकाम