Sonebhadranews

 तेज रफ्तार से आ रहीं स्कार्पियो व टेम्पों की टक्कर में तीन गम्भीर ,एक जिला अस्पताल के लिए रेफर 




तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मारी टेम्पों की टक्कर,टेम्पों की उड़े परखच्चे

दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ दुद्धी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जाबर कांशीराम आवास के निकट एन एच 75 पर आज सुबह  करीब साढ़े सात बजे एक टैम्पो एस्कार्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। टैम्पो में बैठे 6 सवारी में से तीन सवारी गंभीर रूप से घायल। घायलवस्था में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी इलाज के लिए आनन फानन में लाया गया। जहां मौके पर मौजूद डॉ संजीव कुमार ने एक गम्भीर मरीज की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शेष अन्य घायल मरीज का उपचार चल रहा ,घटना की सूचना पर मौके पर कोतवाली दुद्धी पुलिस पहुँच कार्यवाही में जुट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार(35)वर्ष पिता रामनाथ निवासी बोकरा खाड़ी थाना कोन, कमलेश कुमार((25)पिता चन्द्रिकाधर निवासी निगाई थाना कोन, अवधेश कुमार(26)पिता सूबेदार निवासी निगाई थाना कोन, पूनम देवी (21)पत्नी कामेश्वर निवासी टेढ़ा कोतवाली दुद्धी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोन क्षेत्र से विदाई कराने के लिए ग्राम टेढ़ा में आये हुए थे अलसुबह के वक्त विदाई ग्राम टेढ़ा दुद्धी से कराकर ग्राम निगाई कोन जा रहे थे कि तेज रफ्तार में आ रहा स्कार्पियो टेम्पों में टक्कर मार दी।