Sonebhadranews



 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर महिला सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर प्रोत्साहित किया गया

 सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आज दिनांक 08.03.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय/ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने जोन/सर्किल/थानों पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुये महिला सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में, स्वावलंबन के क्षेत्र में, सेवा के क्षेत्र में, जागरूकता एवं सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं के लिए सराहनीय काम करने वाली सशक्त महिलाओं को बुलाकर प्रोत्साहित किया गया तथा सभी को अपने द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को अभिव्यक्त करने के लिए 03 से 05 मिनट का समय देकर बोलने हेतु बताया गया । साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुये कार्यक्रम का टीवी पर सजीव प्रसारण दिखाया गया एवं प्रमुख क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के सम्बन्ध में (जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल थीं) को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। इस मौके पर जनपद के थाना दुद्धी एवं पिपरी पर नये महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उद्घाटन भी किया गया ।