Sonebhadranews



 स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी ने जेपी इंटरनेशनल होटल में मनाया होली मिलन समारोह                

 दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ जेपी इंटरनेशनल होटल रामनगर दुद्धी में स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में होली मिलन कार्यक्रम हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया,  पत्रकारों के अधिकार कर्तव्य और पत्रकारों उत्पीड़न आदि विषयों पर खुली चर्चा भी की गई,  बसंत पर्व में पलाश आम के मजर की मीठी सुगंधित एहसास के बीच होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया,  इस मौके पर एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर आगामी होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं कमेटी द्वारा दी गई, स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी द्वारा सिद्धांत और विचार से कोई समझौता ना करनें , समाज में एक उच्च आदर्श के मानक को पत्रकार द्वारा तयकिए जाने व  जनहित से कोई समझौता नहीं करनी  चाहिए की बात कमेटी को कही l  संरक्षक अमरनाथ जयसवाल ने कहा कि कटुता से दूर जाकर  समाज में समरसता का भाव मिलकर कायम करें और निष्पक्ष पत्रकारिता सभी करें, दैवी शक्ति उर्फ राजा,  चंदन चौधरी,  आनंद दुबे,  अजय कुमार,  ओम रावत, रवि सिंह,आदि  लोगों द्वारा समसामयिक विषयों पर खुली चर्चा की गई और एक दूसरे को अबीर गुलाल व गले  लगाकर रंगों की पर्व की शुभकामना दी गई, कार्यक्रम का संचालन संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया