Sonebhadranews

 


एसओजी/स्वाट टीम तथा थाना राबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम द्वारा 25 किग्रा नाजायज गांजा व 01 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

 सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/जनपद सोनभद्र में माह मार्च में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में एसओजी/स्वाट टीम तथा थाना  राबर्ट्सगंज की संयुक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । दिनांक 23.03.2021 को एसओजी/स्वाट टीम तथा थाना रा0गंज पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल पर दो लड़के नाजायज गांजा लेकर मधुपुर की तरफ से नगर में आने वाले है ,  इस सूचना पर एसओजी/स्वाट प्रभारी व रा0गंज पुलिस के नेतृत्व में चण्डी तिराहे के पास गाढ़ा-बन्दी करके एक अदद मोटर साइकिल के  साथ 02 नफर अभियुक्तों को पकड़ लिया गया । जिसके पास से मोटर साइकिल के बीच मे सीट पर प्लास्टिक की बोरी से 25 किलोग्राम गांजा की वरामदगी की गयी। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् हैः-

*गिरफ्तारी का विवरण* 

1. रतन कुमार सोनी  पुत्र  बृज मोहन सेठ निवासी मधुपुर वनवारी रोड थाना रा0गंज सोनभद्र।

2. विशाल मौर्या पुत्र शशिकान्त मौर्या निवासी नागनार हरैया सुकृत थाना रा0गंज सोनभद्र। 

*बरामदगी का विवरण* 

1. नाजायज मादक पदार्थ गांजा वजन कुल 25 किलो ग्राम (अनुमानित मूल्य 250000/-) ।

2. मोटर साइकिल UP 65 X 3249  ।

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना रा0गंज पर मु0अ0सं0 143/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना प्रचलित है । 

*पुलिस टीम का विवरणः-*

01. नि0 श्री श्याम बहादुर यादव प्रभारी एसओजी सोनभद्र ।

02. उ0नि0 श्री अमित कुमार त्रिपाठी , प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।

03. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।

04. हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जितेन्द्र यादव, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डे का0 हरिकेश यादव ,का0 रितेश पटेल एसओजी/स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र ।