विधायक दुद्धी ने अपने संबोधन में कहा माता-पिता व भगवान से बढ़कर है गुरु का दर्जा
उपेंद्र कुमार तिवारी की रिपोर्ट
दुद्धी/ सोनभद्र| विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर परिषदीय स्कूल के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि अब वे भी किसी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से कम हुनर नहीं रखते ,चाहे टीएलएम के प्रदर्शनी में बच्चों की पढ़ाई रुचिकर बनाने के लिए व सीखे हुए तकनीकी ज्ञान को उकेर कर एक से एक मॉडल का प्रस्तूतिकरण हो या विद्याज्ञान का| मौका था स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र प्रांगण में आज आयोजित हुए प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का| बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम व झांकियों ने अतिथियों से खूब वाहवाही व तालियां बटोरी ,इनके प्रस्तुति को देखने के लिए अतिथियों की निगाहें टिकी रहीं |इसी बीच नशा उन्मूलन पर बालिकाओं की प्रस्तुति व देशभक्ति पर बच्चों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा| इसके अलावा नन्हे मुंहे बच्चों की आदिवासी भेष भूसा में कर्मा गीत व नृत्य की प्रस्तुति भी दर्शकों की निगाहें बांधी रखी| अंत में ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आठों न्याय पंचायत से मिशन प्रेरणा के तहत विभिन्न कक्षाओं से दिए लक्ष्य को पार करने वाले उत्कृष्ट बच्चों को अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया गया|इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने मां सरवस्ती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीएसए आलोक कुमार ने किया| कार्यक्रम के दौरान श्री हरिराम चेरो ने अपने संबोधन में कहा कि आज जो यह प्रेरणा महोत्सव मनाया जा रहा है यह समस्त उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम के तहत हो रहा है जिसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री को जाता है आज इस प्रेरणा मिशन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो भी शिक्षक अपने शिक्षक कर्तव्य का निर्वहन इमानदारी व सच्चाई से करते हैं उनके लिए यह एक प्रेरणा का स्रोत है क्योंकि माता-पिता व ईश्वर से बढ़कर गुरु का दर्जा माना जाता है श्री चेरो ने यह भी कहा कि आज इस सभा में उपस्थित सभी अतिथि गण, शिक्षकों शिक्षिकाओं को मेरा साधुवाद है और जो समाज को आईना दिखाने का काम कर रहे हमारे पत्रकार साथी उन्हें भी साधुवाद है सभा में उपस्थित होकर या नहीं आए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वह कहीं जुगाड़ में गए होंगे और जो यहां पर हैं शायद डायरी पेन के चक्कर में बैठे हैं अंत में सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अपने बातों को विराम दिया। कार्यक्रम के अंतिम पढ़ाओ पर उपस्थित पहुंचे बीएससी डॉट गोरखपुर पटेल ने भी अपने संबोधन में सभी अभिभावक शिक्षक शिक्षिकाओं व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों को गणेश भगवान की प्रतिमा मेमन मेमन दो देकर सम्मानित किया गया इसके बीच मंच संचालन कर रहे हैं अविनाश गुप्ता ने बीएसए सोनभद्र का सम्मानित नाम ना ले कर डायरेक्ट डॉ गोरखनाथ पटेल व क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो का नाम लेकर सम्मानित करने हेतु एबीएसए को मंच के द्वारा बताया जिस पर बीएसए ने नाराज होकर अविनाश गुप्ता को बुलाया और कहा कि मैं यहां डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के नाम से नहीं उपस्थित हुआ है बतौर बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के नाम से मैं यहां आया हूं किसी भी व्यक्ति का पदनाम से मंच पर बुलाया जाता है सख्त हिदायत दिया।। कार्यक्रम में देर से पहुँचे बतौर विशिष्ट अतिथि बीएसए गोरखनाथ पटेल ने बच्चों व अध्यापकों के प्रयासों को सराहा और आगे और भी मेहनत कर पढ़ाई सहित अन्य गतिविधियों आगे बढ़ने की कामना की|
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका शगुप्ता बानो व अध्यापक अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया|एआरपी श्रवण कुमार ,अखिलेश कुमार , मनोज जायसवाल , संतोष सिंह ,ऋषिनारायन व अध्यापकों में शकील अहमद ,नीरज कनौजिया , शैलेश मोहन ,रामरक्षा , मुसई राम ,अवधेश कनौजिया ,मोo सलीमुल्लाह ,मो आजम के साथ समस्त स्टाफ़ मौजूद रहें|