Sonebhadranews



 जिला पंचायत सदस्य जिताने हेतु जी जान से लग जाये कार्यकर्ता - भीम राजभर ( प्रदेश अध्यक्ष बसपा)

दुद्धी/ उपेंद्र तिवारी/ जिला पंचायत सदस्य पद पर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए अभी से ही बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता जी जान से लग जाये जिससे  विधान सभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा बसपा के जिला पंचायत सदस्य जीत हासिल कर सके| उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ  2022 में बहन जी की सरकार बनाने की तैयारी अभी से ही करें, बसपा ही गरीबो ,मजलुमो व दलितों व शोषितों की पार्टी है इनका हित बहन जी के सरकार में ही संभव है उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने क़स्बा स्थित बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर आज पार्टी पदाधिकारियों  को संबोधित करते हुए कहीं|उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जिले के चारों सीटों पर कब्जा जमायेगी| इस मौके पर  बी सागर , पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा ,रामविचार गौतम ,विधान सभा प्रभारी सत्य प्रकाश पंखा, देवसाय उरेती,राजेश घुसिया , रामजीत भारती, राजेश रावत , त्रिभुवन भारती, जगदीश भारती, रामकेश गोंड के साथ काफी संख्या में बसपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहें|कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष देवसाय उरेती ने किया|संचालन  विधानसभा प्रभारी व जिला सचिव राजेश घुसिया ने किया|