Sonebhadranews



रज़ा मुस्लिम महासभा की महत्वपूर्ण बैठक हिदायतुल्लाह खान की अध्यक्षता में सम्पन्न

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी रज़ा मुस्लिम महासभा की महत्वपूर्ण बैठक मक़तब जब्बारिया दुद्धी के प्रांगण में सम्पन्न हुई मुख्य अतिथि के रूप में जनपद से तशरीफ़ लाये जनाब हिदायतुल्लाह खान ने कहा की रज़ा मुस्लिम महासभा ने लॉक डाउन के समय धर्म मजहब व जातिगत राजनीति से हटकर निःस्वार्थ भाव से जो निर्धन, असहाय व दबे कुचले लोगों की मदद की है वो काबिले तारीफ है |कमेटी के सरपरस्त जनाब फतेहमुहम्मद खान व सदर अलीमुद्दीन सेराजी ने कमेटी के विस्तारीकरण का प्रस्ताव मुख्य अतिथि के समक्ष तो मुख्य अतिथि ने कहा की सर्वप्रथम कमेटी का विस्तार ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर होगा उसके बाद इसका विस्तार जनपद स्तर तक किया जायेगा जनसेवा की भावना को लेकर कमेटी खुले दिल से ज़रुरत मंद लोगों मदद करे तथा इस संगठन का राजनीतिकरण न हो इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कार्यक्रम का संचालन रज़ा मुस्लिम महासभा के सेक्रेटरी सेकरार अहमद एवं अध्यक्षता सदर अलीमुद्दीन सेराजी ने किया इस मौके पर इनाम खान, मुस्तफा रज़ा सिद्दीकी, मु. शाहिद आलम, सलीमुल्लाह खान,एजाजुल हुदा, मु. रिज़वान, हैदर अली (पूर्व प्रधान)सरफ़राज़ शाह निज़ामुद्दीन, यार मुहम्मद आदि लोग उपस्थित रहे|