Sonebhadranews



 बांध में डूबने से चरवाहे की मौत,परिजनों में कोहराम 

दुद्धी / उपेंद्र तिवारी/विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव में आज गुरुवार को दोपहर बांध में डूबने से एक वृद्ध चरवाहे की मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरपुरा गांव निवासी हरवंश पुत्र रमेशर उम्र करीब 71 वर्ष निवासी हरपुरा अपने घर से प्रतिदिन की भांति भैस चराने निकला था कि भैंस गांव के पास ही स्थित बांध के पानी में चली गई ।काफी देर इंतजार के बाद भी भैंस पानी से नही निकली तो चरवाहा भैंस निकालने बांध के पानी में चला गया और भैंस निकालने के चक्कर में धीरे धीरे गहरे पानी में चला गया।कुछ देर बाद उक्त चरवाहा नही दिखा तो अन्य चरवाहों ने पानी में डूबने की आशंका को लेकर शोर मचाने लगे ।शोर गुल सुन कर आसपास के लोग इकठ्ठा होकर काफी खोजबीन के बाद में बांध से शव को निकाला गया।चरवाहे की मृत शव निकालते ही परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया।मृतक चरवाहा प्राथमिक विद्यालय बैरखड़ के शिक्षा मित्र बिरझन राम तथा प्राथमिक विद्यालय गोइठा के शिक्षा मित्र शिवरतन के पिता है।उधर शिक्षा मित्र के पिता की मौत से शिक्षा मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना परिजनों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दी है।