उद्घाटन मैच में बीड़र ने कटौंधी व मलदेवा ने खेमपुर को हराया
महुली /उपेंद्र तिवारी/विढमगंज क्षेत्र के महुली कस्बे में श्री राजा बरियार शाह कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हो गया| उद्घाटन मैच का शुभारंभ दुद्धी सीओ राम आशीष यादव ने फीता काटकर किया|उन्होंने खिलाड़ियों को लगन और ईमानदारी के साथ लगातार परिश्रम करते रहने की सलाह दी| पहले दिन खेल मैदान में दो मैच खेले गए|पहला मैच बीड़र और कटौंधी के बीच हुआ|टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीड़र की टीम ने निर्धारित बारह ओवर में दस विकेट पर 94 रन बनाया|लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटौंधी की टीम नौ विकेट खोकर निर्धारित ओवरों में 92 रन ही बना सकी|इस तरह बीड़र ने कटौंधी को दो रनों से हराकर मैच के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया|मैन आफ दी मैच बीड़र के खिलाड़ी सोहन को मिला|इन्होंने 21 रन बनाया और टीम की ओर से तीन विकेट लिया| दूसरा मैच खेमपुर और मलदेवा के बीच खेला गया|टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मलदेवा की टीम नौ ओवर में 38 रन बनाकर आल आउट हो गई|खेमपुर ने चार ओवर में बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया|इस तरह खेमपुर ने मलदेवा को नौ विकेट से हराकर मैच जीत लिया|मैन आफ दी मैच खेमपुर के खिलाड़ी राकेश को मिला|इन्होंने बीस रन बनाया और दो विकेट भी झटके|पहले मैच में अंपायर की भूमिका सन्नी देओल व डब्ल्यू सिद्दीकी तथा दूसरे मैच में बाबी एवं अंशुमान त्रिपाठी ने निभाई|इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष अशोक कुमार कन्नौजिया,जुबेर आलम, राम लोचन तिवारी, दिलीप कन्नौजिया, कलामुद्दीन सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे|