Sonebhadranews



 अन्तर्राज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट में विश्रामपुर ने कटनी को 1-0 से हराकर जीता फाइनल मैच

दुद्धी/ उपेंद्र तिवारी/ विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में चल रहे 68 वा अन्तर्राज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य के विश्रामपुर और मध्यप्रदेश के कटनी के बीच खेला गया| मैच में विश्रामपुर की टीम ने कटनी को 1-0 से हराकर मैच जीत लिया| विजेता टीम को मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने शील्ड दिया| निर्धारित नब्बे मिनट के मैच में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी| निर्णायक मंडल ने टीमों को खेलने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय निर्धारित किया|इस दौरान मैच के तेरहवें मिनट में विश्रामपुर के 10 नंबर खिलाड़ी हेमराज ने कटनी की ओर शानदार गोल डालकर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी|आयोजन समिति की ओर से आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया| मैन आफ दी टूर्नामेंट का पुरुस्कार विश्रामपुर के खिलाड़ी हेमराज को मिला|