Sonebhadranews



 ग्राम पीपरडीह  के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी दुद्धी 

रेत परिवहन से सटे मार्ग पर स्थित विद्यालय का बाउंड्रीवाल सुरक्षा के मद्देनजर कराए जाने का निर्देश दिया

         ्दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ जनपद सोनभद्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ग्राम पीपरडीह प्राथमिक विद्यालय पीपाड़ सिटी का निरीक्षण उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार के द्वारा किया गया,  मौके पर सभी अध्यापक व शिक्षा मित्र उपस्थित मिले अध्यापकों के द्वारा विद्यालय की बाउंड्री वाल ना होने के संबंध में बताया क्योंकि यह बालू खनन परिवहन का रास्ता है बाउंड्री वाल ना होने से बच्चों को आने जाने में और सुरक्षा संबंधी पर्याप्त उपाय नहीं हो पा रहे हैं बाउंड्रीवाल वाल बनाए जाने की आवश्यकता है, इस संबंध में बीएसए को पत्र किया जा रहा है और जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है l पीपरडीह गांव से बालू की रेत किया जाता है जिससे जनधन की हानि बाउंड्री वाल ना होने के कारण कभी भी हो सकता है जिसके मद्देनजर बाउंड्री वाल कराया जाना जनहित में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अति आवश्यक है का ध्यान रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद सोनभद्र को संबंधित आशय का पत्र प्रेषित किया जा रहा है जिस से शीघ्र बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा सके l