Sonebhadranews




रक्तदान शिविर का आयोजन

दुद्धी/ उपेंद्र तिवारी/ आज दिनांक 19 फरबरी दिन शुक्रवार को वैष्णव वाटिका, गंगोत्री नगर, प्रयागराज में वत्स सेवा समिति और महाराष्ट्र से आये छात्रों ने साथ मिलकर स्वराज्य संस्थापक छत्रपती श्री शिवजी महाराज जी का जन्मोत्सव को पर्व के तरह मनाया, जिसमें भब्य कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने राष्ट्र के नाम रक्तदान किया। रक्तदान कर रहे अरमान ने बताया की हर आदमी को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए, वही दूसरे रक्तदाता शिवम कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती ,बल्कि शरीर में और फुर्ती आती है। AMA ब्लड बैंक से आये बी ऐन पाण्डेय, व पी ऐन पाण्डेय ने रक्तदान करने का फ़ायदा बताया, उन्होंने बताया कि रक्तदान करने वाले को ब्लड प्रेसर, ब्लड केंसर जैसे घातक बीमारियों का होने की संभाबना कम रहती है।ब्लड बैंक से जुड़े अमित रावत ने बताया कि रक्तदान करते समय हमारी काफ़ी बीमारियों की जाँच मुफ़्त ने हो जाती है, जो आम तौर पे काफ़ी महँगा जाँच है।

वत्स सेवा समिति से जुड़े रजनीश कुमार (शुस्ट्स स्टूडेंट)ने बताया कि वो क़रीब 5 वर्षों से रक्तदान क्षेत्र से जुड़े हैं, और जब भी कोई जरूरतमंद मरीज आता है तो वो पूरे भारत मे रक्त मोहैया करवाते हैं। मौके पे महारष्ट्र से आये कार्यक्रम आयोजक मंडल से तुषार देशमुख,(शुआत्स स्टूडेंट) संकेत महाजन, हेमन, कारण, योगेश खरजुले, उमेश शेलके ने भी अपनी अपनी बातें सभा मे रखी। वही वत्स सेवा समिति से ब्रिजेश पाण्डेय, नीरज दिसित, सत्यम, अजित, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।