Sonebhadranews



 पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर श्री पीयूष कुमार श्रीवास्तव ने सोनभद्र का वार्षिक निरीक्षण किया

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ पुलिस लाइन चुर्क में पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । तदोपरान्त पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी के साथ अपराध गोष्ठी की गयी,जिसमें आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अराजक तत्वों के विरुध्द प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, लम्बित विवेचना निस्तारण अभियान मे ज्यादा से ज्यादा विवेचनाओ को निस्तारित करने, टॉप-10 अपराधियों, वन माफिया, खनन माफिया, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, इनामिया/ हिस्ट्रीशीटरों अपराधियों पर नकेल लगाने के साथ ही साथ कड़ी निगरानी व चेकिंग करने, जेल से छूटे अपराधियों(चोरी, लूट व नकबजनी) के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर द्वारा पुलिस पेंशनर्स/जनपद के पत्रकार बन्धुओं के साथ वार्ता किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री ओ.पी.सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् श्री राजीव कुमार सिंह सहित जनपद समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी मौजूद रहे ।