मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर ने पौधशालाओं का किया निरक्षण।सम्बन्धित अधिारियों को दिया निर्देश
दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ महुली शुक्रवार को मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर रमेश चन्द झा ने रेणुकूट वन प्रभाग के बघाडू रेंज,दूधी रेंज में स्थित पौधशालाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।और गर्मी को देखते हुए पौधों को हर हाल में बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इसके बाद बघडू व दूधी रेंज में बन रहे टाईप वन व टाईप टू आवासों का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया।साथ ही औषधियों युक्त पेड़ों को अधिक से अधिक लगवाने का निर्देश दिया। इनसेट.
जोरकहू पिकनीक स्पॉट के बहुरेंगे दिन। महुली सोनभद्र रेणुकूट वन प्रभाग के विंधमग्न रेंज में स्थित व चर्चित जोरकहु पिकनीक स्पॉट पर शुक्रवार को पहुंचे मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर रमेशचंद झा ने वहां की मनोरम व खूबसरत पहाड़ियों व नदियों में स्थित चट्टानों को करीब आधी घंटे तक देखा।इसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट एम पी सिंह व रेंजर विंघमगंज को पिकनीक स्पॉट हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कहीं।ताकि धन अवमुक्त कर जोरकह पिकनीक स्पॉट की खूबसरती को और बढ़ाया जा सके। इस मौके पर चीफ मिर्जापुर के साथ प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट एम पी सिंह,दूधी रेंजर दिवाकर दुबे,बघादू रेंजर रूप सिंह,विंद्धमगंज रेंजर विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव,वन दरोगा दिलीप सिंह, डिप्टी रेंजर राजकुमार मौर्या,के साथ ही राधेश्याम, कन्हैयालाल आदि लोग मौजूद थे।