घिवहीँ में जन चौपाल
दुद्धी/ उपेंद्र तिवारी / पिछले दिनों निर्वाचक नामावली में गड़बड़ी की शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण ग्राम घिवहीँ की अनुसूचित बस्ती में चौपाल लगाकर सुनवाई की गई । इसके अतिरिक्त वरासत , जोत कोड पत्रावली, किसान संम्मान निधि , सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त श्री गौरीशंकर कुशवाहा को भारतीय बीज मसाला अनुसंधान संस्थान ,राजस्थान से मंगाए गए मसाला बीजो जैसे सेलेरी, मंगरैल,अजवाइन,सौंफ, जीरा ,लहसुन , कलौंजी आदि की फसल का ट्रायल अपने जनपद में कराया गया जिससे इन फसलों के उत्पादन परिणाम के अनुसार मसाला फसलों की खेती के लिए और अधिक प्रयास किया जा सके ।