शहीद उद्यान, परासी दुबे मे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा महाराजा सुहेलदेव जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ शहीद उद्यान, परासी दुबे मे जिलाधिकारी सोनभद्र श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा महाराजा सुहेलदेव जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । इस दौरान रामधुन तथा अन्य गीतों की धुन के माध्यम से उन्हे याद किया गया । इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सोनभद्र,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,क्षेत्राधिकारी नगर,प्रतिसार निरीक्षक तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों सहित अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे ।