Sonebhadranews

 



वन विभाग ने शनिवार की सुबह नदी मे जाने वाले अवैध तरीके से बनाये गए रास्ते को जेसीबी से खुदाई कर अवरूद्ध किया

दुद्धी/ उपेंद्र तिवारी/ बघाडु   रेंज क्षेत्र के डोमरडिहा व गुलाल झरीया से अवैध खनन को रोकने के लिए लिए वन विभाग ने शनिवार की सुबह नदी मे जाने वाले अवैध तरीके से बनाये गए रास्ते को जेसीबी से खुदाई कर अवरूद्ध कर दिया। इससे अवैध खनन करने के लिए नदी में जाने का कोई रास्ता नहीं बचा। इससे अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया।

बघाडु क्षेत्र में नदी से बालू का अवैध खनन व परिवहन काअधिकारियों से शिकायत के बाद भी जारी था। शाम होते ही दर्जनों ट्रैक्टर नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर सरपट दौड़ने लगते थे और सुबह होने तक बालू का परिवहन कर लिया जाता था।अवैध खनन व परिवहन में लिप्त लोग धुआंधार बालू का खनन व परिवहन करते थे। श्ररवेश सिंह ने नदी तक जाने वाले दोनों मार्गो पर जेसीबी की मदद से गहरी खाईं खुदवा कर आवागमन बाधित कर दिया। इससे अवैध खनन व परिवहन करने वाले बालू व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।