मधुपुर में स्थित सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से प्रसव के 24 घंटे बाद महिला की मौत हो
परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग से की न्याय दिलाने की मांग
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ सुकृत चौकी क्षेत्र के मधुपुर में स्थित सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से प्रसव के 24 घंटे बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक पुष्पा देवी पत्नी गोविंद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सभा लोहरा को प्रसव कराने के लिए सरकारी एंबुलेंस के द्वारा सरकारी अस्पताल मधुपुर ले जाया गया। प्रसव में समय होने के कारण पुष्पा देवी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और मृतिका के पति गोविंद से सुई के लिए ₹350 का डिमांड किया गया। इस संबंध में अस्पताल में नियुक्त सोनम पटेल जी के द्वारा बताया गया कि गवर्नमेंट के द्वारा इंजेक्शन नहीं मिलता है इसे बाहर से लाना पड़ता है। इसके पश्चात मृतिका के पति गोविंद के द्वारा कुल इक्कीस सौ रुपए घूस के तौर पर दिया गया। इसके बाद प्रसव किया गया। लेकिन इस दौरान प्रसव वाली महिला को ब्लडिंग हो रहा था जिसपर सोनम पटेल के द्वारा हीमोग्लोबिन जांच कराने की बात कही गई जिस पर पुष्पा देवी के पति ले जाकर उनका ब्लड टेस्ट कराए जिसका रिपोर्ट हिमोग्लोबिन 8.9 ग्राम था जो कि सामान्य से बहुत ही कम था (सामान्य 11.5-16.5 होना चाहिए)। लेकिन डॉ ए.पी. और सोनम पटेल के द्वारा उसे नॉर्मल बताते हुए घर के लिए छोड़ दिया गया
स्थिति खराब होने के बाद 26 फरवरी की सुबह एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ए पी सिंह और सोनम पटेल के द्वारा चेक किया गया और बताया गया की आज अस्पताल में सब लोग छुट्टी पर हैं तुम इसे यहां से ले जाओ यह कहते हुए उसका रिपोर्ट जिला अस्पताल के लिए कर लिया जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया लेकिन सवाल ये उठता है जिला अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद शव को शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं किया गया। जिला अस्पताल लोढ़ी के चिकित्सा टीम के द्वारा आखिर किस कारण से डेड बॉडी को जिला अस्पताल से हटा दिया गया आखिर उसका पोस्टमार्टम क्यों नहीं हुआ फिलहाल यह जांच का विषय बना हुआ है। लेकिन सवाल यह है कि मधुपुर सरकारी अस्पताल हमेशा से विवादित क्यों रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचना मिलते ही तुरंत एक जांच कमेटी बनाई गई जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके अग्रवाल के सानिध्य में मधुपुर अस्पताल में जाकर मामले की जांच की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके अग्रवाल के मुताबिक डॉक्टर ए पी सिंह और सोनम पटेल की लापरवाही के कारण ही पुष्पा देवी की मृत्यु हो गई इस संदर्भ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके अग्रवाल ने लोगों को सांत्वना दिलाते हुए कहे की दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सुमन सिंह पटेल जिला अध्यक्ष सोनभद्र विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति के द्वारा दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई तथा पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई।