Sonebhadranews



 तेजू पाड़े घाट में बालू लदी ओवरलोड ट्रक पलटी,आवागमन बाधित

 कोन/ मुन्ना लाल जायसवाल/ कोनथाना क्षेत्र के चांचीकला चौकी से कुछ ही दुरी पर खोखा झारखंड से इन दिनों ओवरलोड बालू परिवहन धडल्ले से चांचीकला कोन होते सोनभद्र की ओर जा रही है जो रविवार को लगभग 10 बजे कोन चांचीकला मार्ग पर तेजूपांडे चढ़ाई चढते समय अचानक पलट गयी जिससे चालक के कमर मे हल्की चोटें आयी व खलासी बाल बाल बच गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि इस सडक से काफी ओवरलोड ट्रकें चढाई पर चार से पांच ट्रैक्टर से टोचन के सहारे चढती है।सभी ट्रको मे इस कदर ओवरलोड बालू लदी रहती है कि बिना ट्रैक्टर के टोचन चढाई चढना मुश्किल है।जिससे सडक की धज्जियां उड रही है।

ट्रक पलटते ही ग्रामीणों ने  मौके पर पहुंच ड्राइवर राजेश को अस्पताल मे भेजवाया 

सबसे देखने वाली बात है कि पलटी ट्रक बिना नं प्लेट के है ड्राइवर ने बताया कि ज्यादातर गांडियो मे नंबर नहीं है इसके बाद भी धडल्ले से बालू लोडिंग चल रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुये ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि है।