Sonebhadranews



 नवयुवक सेवा समिति ने फिर पेश किया मिसाल

कोन/ मुन्ना लाल जायसवाल / कोन ब्लॉक के ग्राम पंचायत मिश्री के बहुआरा गांव में नवयुवक सेवा समिति जो आज से 3 माह पूर्व गठन किया गया था समिति ने एक के बाद एक लगातार अपने गांव के विकास में मिसाल पेश कर रहे हैं आपको बताते चलें कि बहुआरा गांव में कुछ दिन पहले प्राथमिक विद्यालय पर सड़क ना होने पर नवयुवक सेवा समिति ने अपने श्रमदान से करीब 200 मीटर का रास्ता बनाने का काम किया था इसके बाद नवयुवक सेवा समिति ने अपने गांव में सड़क ना होने की समस्या पर एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और समिति ने गांव के सभी लोगों को जमा कर एक मीटिंग किया और उस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि पूरे गांव जो 3 किलोमीटर लंबा कच्ची रास्ता है उसको 20 फीट चौड़ा कराया जाएगा और इस सड़क  चौड़ीकरण में  जिनका भी  घर  मकान  जमीन  जोधपुर  आएगा  उसको  अपने  शिक्षा से  खाली  कर देंगे और अपने जोरदार लगन और मेहनत के बल पर सभी गांव के लोगों को साथ लेकर समिति ने गांव के लोगों से चंदा लेकर पूरे रास्ते को 20 फीट चौड़ा बनवा दिया जो किसी मिसाल से कम नहीं है आपको बताते चलें कि बहुआरा गांव में सड़क की समस्या काफी सालों से है लेकिन ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों के ध्यान न देने की वजह से गांव में आज तक किसी प्रकार का सड़क नहीं बन सका है गांव में करीब 500 लोगों की बस्ती है जिसमें 1 प्राथमिक विद्यालय और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय भी हैं नवयुवक सेवा समिति और समस्त ग्रामीणों ने कहा की अब चौड़ीकरण हो जाने के बावजूद विभाग और जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आगामी पंचायत चुनाव में बहुआरा गांव के समस्त लोग पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर देंगे