जीवन आशा फाउंडेशन के लोगों ने बच्चों को बांटा ड्रेस
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ जीवन आशा चाइल्ड एजुकेशन प्रोग्राम जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश अशोक केसरी समाजसेवी के देखरेख में जीवन आशा फाउंडेशन चलाया जा रहा है जिसमें छोटे छोटे बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जा रही है जिसमें 4 वर्ष से12 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना काल में घर पर रहकर होम ट्युशन पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसने बच्चों को ड्रेस कॉपी कलम साबुन तेल आदि दिया जा रहा है ब्लॉक कॉर्डिनेटर नवलेश चंद्र भारती कर्मा व घोरावल जीवन आशा फाउंडेशन में बच्चों को सामान बाटा गया और कुछ जीवन आशा फाउंडेशन के मैं कार्य करने वाली टीचर अपने अपने सेंटर पर सामान बाटे घोरावल की टीचर कुमारी नेहा और कर्मा रिचा सुमन सरिता संतु भारती और समिति के द्वारा बच्चों को नि:शुल्क बाटा गया