Sonebhadranews

 


एसपी ने किया दुध्दी कोतवाली का निरीक्षण

दुद्धी/ सोनभद्/ अमर नाथ शर्मा/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आज शाम दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने जवानों के बैरक , मेश ,परिसर आदि की साफ सफाई का निरीक्षण किया ,उन्होंने दीवान कक्ष में विभिन्न प्रकार के रजिस्टरों का रखरखाव ,कम्प्यूटर कक्ष ,हवालात ,शस्त्रागार आदि का भी निरिक्षण किया|उन्होंने प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को लंबित पड़े मुकदमा के विवेचनाओं में तेजी लाने को कहा साथ अपराधी किस्म के लोगों को चिन्हित कर उन पर शिकंजा कसने को कहा जिससे कस्बे की अमन चैन शांति बनी रहे, उन्होंने रात्रि गस्त बढ़ाने को भी निर्देशित किया जिससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके| इस मौके पर एसएसआई वंशनरायन यादव ,कस्बा इंचार्ज संतोष सिंह ,एसआई मनीष द्विवेदी रहें|