Sonebhadranews

 


थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में 14(1) के 02 अभियुक्तों की लगभग 3 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति कुर्क की गयी

 सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 20/18 धारा-(3)1 गैगेस्टर एक्ट में अभियुक्त चंदन कुमार सिंह उर्फ चोइला पुत्र रामनाथ सिंह निवासी थावे गोपालगंज, बिहार हालपता बस स्टैण्ड थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र की अपराध से अर्जित की गयी 02 लाख की अचल सम्पत्ति  व मु.अ.सं- 50/2020 धारा-(3)1 गैगेस्टर एक्ट में अभियुक्त अशफाक उर्फ मुन्ना पुत्र शहजाद अली निवासी ज्वालामुखी मन्दिर के बगल में थाना शक्तिनगर सोनभद्र द्वारा अपराध से अर्जित की गयी लगभग 01 लाख रु0 की अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया