Sonebhadranews



अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विण्ढ़मगंज पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त महेन्द्र प्रसाद पुत्र रामस्वरुप निवासी हरपुरा थाना विण्ढ़मगंज सोनभद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से झारखण्ड निर्मित 24 ली0 देशी शराब,4.5 ली. अग्रेजी शराब,06 ली. बीयर बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.-106/2020 धारा-60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजिकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1- महेन्द्र प्रसाद पुत्र रामस्वरुप निवासी हरपुरा थाना विण्ढ़मगंज सोनभद्र ।

*बरामदगी का विवरणः-*

1- झारखण्ड निर्मित 24 ली0 देशी शराब ।

2- 4.5 ली. अग्रेजी शराब ।

3- 06 ली. बीयर ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*

1- प्र0नि0 बृजमोहन सरोज थाना विण्ढ़मगंज सोनभद्र ।

2- उ.नि. श्री संजीव राय थाना विण्ढ़मगंज सोनभद्र ।

3- का. संतोष यादव थाना विण्ढ़मगंज सोनभद्र ।

4- का. संतोष कुमार यादव थाना विण्ढ़मगंज सोनभद्र ।

5- म.का. ममता यादव थाना विण्ढ़मगंज सोनभद्र ।