सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया अटल बिहारी का जन्मदिन
-प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण भी हुआ प्रसारित
सोनभद्र(एम.एल जायसवाल)
कोन। नवसृजित ब्लाक कोन पर सर्व प्रथम मुख्य अतिथि जय प्रकाश चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।वही मुख्य अतिथि द्वारा अपने भाषण में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के खाते में हर वर्ष 6 हजार रुपये भेजे जा रहे है, जिससे किसानों को खाद बीज लेने में जो पूर्व में कठिनाई होती थी वह अब दूर हो चुकी है।किसानों के हित मे कई योजना जैसे सोलर पंप, खाद बीज में सब्सिडी आदि जैसे योजना चल रही है।वही विपक्ष द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है कि किसान के हित मे किसान बिल नहीं लाया जा रहा है जबकि आप लोगो को सरकार के द्वारा पम्पलेट जो मिले है यह बताने के लिए काफी है कि कही से किसानों को नुकसान नहीं होना है, उनका समर्थन मूल्य मिलेगा, उनकी जमीन पर वह खुद के मालिक रहेंगे।वही पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके साथ बिताए हुए पल को सम्बोधन के माध्यम से साझा किए।वही विशिष्ट अतिथि ने भी सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसानों के हित की योजना के बारे में विस्तार से बताया।कृषि विभाग द्वारा आयोजन में किसानों से सम्बंधित योजनाओं का स्टाल के माध्यम से प्रचार किया।वही पशुपालन विभाग द्वारा भी पशु पालकों को होने वाले रोग की रोक थाम के उपाय बताए।इस आयोजन में मुख्य रुप से परियोजना निदेशक, सहायक विकास अधिकारी कांशीराम ठाकुर, शिव कुमार, संजय, शंशाक शेखर, प्रभास, विनोद, राकेश, मिथिलेश, सुनील,रामाश्रय आदि सैकड़ो किसान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।वही संचालन सुशील चतुर्वेदी ने किया।