Sonebhadranews

 


'बूडूआ का आतंक 'फ़िल्म का मुहूर्त किया ,फ़िल्माये कई सीन

 सोनभद्र/अमर न थ शर्मा/ दुद्धी तहसील की खूबसूरत वादियां फ़िल्म निर्माताओं को भाने लगी है,इसका जीता जागता उदाहरण है कि दुद्धी में बने भोजपुरी फ़िल्म  ससुरा धोखेबाज , यूपी 64 के बाद अब संस्कार आर्ट इंटरनेशनल के बैनर तले हॉरर फिल्म बूडूआ का आतंक फ़िल्म की शूटिंग दुद्धी की हसीन वादियों में शुरू कर दी गयी है ,आज धनौरा के लकड़ा बांध किनारे फ़िल्म का मुहूर्त उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने फीता काटकर किया| आज फ़िल्म के डाइरेक्टर आशुतोष मिश्रा के  निर्देशन में आज फ़िल्म के 6 शॉट फ़िल्माये गए| फ़िल्म के प्रोड्यूसर संजय कुमाए वर्मा है  वहीं सहायक निर्देशक की भूमिका संजीव मंडल व टी विश्वास निभा रहे है| फ़िल्म के नायक अविनाश शाही ,नायिका  अनुराधा , के साथ सहायक नायक मनन तिवारी व सहायक नायिका संजना तिवारी अपना किरेदार निभा रही है |



वहीं विलेन का रोल अभिषेक खाम्बे और दिनेश चक्रवाती निभा रहे है|निर्देशक  आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अभी फ़िल्म  अलग अलग किरेदार के लिए दर्जन भर कलाकार स्थानीय लिए जाएंगे|मुहूर्त के मौके पर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है इसमें स्थानीय कलाकारों को भी काम मिलेगा जिससे रोजगार के अवसर भी पनपेंगे|निश्चित रूप से यहां के कलाकारों को अपने को साबित करने का मंच मिलेगा, यह सामाजिक मुद्दे पर आधारित फ़िल्म है जो अंधविश्वास व झाड़ फूक पर ,भूत प्रेत का वास्तविकता को प्रस्तुत करेगी|