एसडीएम दुद्धी ने महुली लैम्पस का किया निरीक्षण, धान क्रय केंद्रों का लिया जायजा
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के महुली गांव में उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने लैम्पस पर धान क्रय केंद्रों का जायजा लिया। एसडीएम दुद्धी रमेश कुमार ने बताया कि विंढमगंज, सलियाडीह एवँ महुली के लैम्पस क्रय केंद्र पर निरीक्षण कर क्रय केंद्र संचालकों को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी किसानों का भुगतान कर दिया जाए। किसी भी धान बेचने वाले किसानों की भुगतान रुकेगा तो संचालकों पर कार्यवाही कर दिया जाएगा।