Sonebhadranews



महिला का शव  स्पेलवे कनहर  परियोजना के पास नदी में मिला

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ अमवार कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध के पास आज सुबह रुकमनिया देवी उम्र लगभग 48 वर्ष पत्नी पृथ्वी खरवार निवासी अमवार का शव पानी में कनहर परियोजना स्पेलवे के पास उतराया पाया गया । परिजनों ने बताया की कनहर परियोजना में विगत सप्ताह पूर्व तक महिला मजदूर के रूप में कार्य कर चुकी है, कनहर परियोजना क्षेत्र में इस प्रकार की घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा बना हुआ है  परिजनों के अनुसार  विगत रविवार से महिला लापता घर से बताई जा रही और परिजनों ने काफी खोज बिन भी किया था। आज जब स्पिलवे पर परिजन पहुंचे तो रुकमनीया देवी की शिनाख्त पति ने पत्नी के रूप में किया। रुकमनीया के 4  बच्चे हैं। स्पेलवे के नीचे महिला किस परिस्थिति में पहुंची यह भी एक गंभीर जांच का विषय है सुरक्षा कारणों को निगरानी करने वाले लोग ऐसे समय पर कहां थे और महिला स्पिलवे के नीचे कब और कैसे पहुंची यह गंभीर जांच का विषय है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कनहर परियोजना मे मजदूरी किये जाने के बाद बताई जा रही है| पानी से शव को ग्रामीणों के सहयोग से अमवार चौकी इंचार्ज जीतेन्द्र कुमार ने बाहर निकलवा कर,शव को पोस्टमार्टम के लिये दुध्दी भेजवा दिये, मौके पर प्रशासन जांच- पड़ताल मे जुट गई|