Sonebhadranews

 


उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी का किया औचक निरीक्षण

 सोनभद्र/ अमरनाथ शर्मा / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आज दोपहर 1:00 बजे  उप जिलाधिकारी दुद्धी  रमेश कुमार  आ धमके ,उन्होंने औचक निरीक्षण किया जिससे स्वास्थ्यकर्मियों में भागा दौड़ी मच गई, इस दौरान सर्वप्रथम उन्होंने ओपीडी में स्थित सभी चिकित्सकों की कक्ष ,फार्मेसी , लैब टेक्नीशियन ,आदि कक्षों का निरीक्षण किया इस  दौरान  उन्होंने खुद  अस्पताल में दवा इलाज कराने आये मरीजों से जो  उनका हाल जाना| एक वृद्ध महिला जो  दवा ले रही थी उससे इलाज होने की जानकारी भी ली|अस्पताल में आए बिना माक्स घूम रहे लोगों से भी माक्स न लगाने का कारण पूछा और माक्स लगाने की नसीहत दी और उनकी परेशानियों को जाना|उन्होंने आंतरिक रोगी कक्षों का भी निरीक्षण किया  इस दौरान भर्ती हुए मरीजों से दवा इलाज आदि समस्याओं के बारे में पूछा जिसमें सभी ने बताया कि सभी चीज समय से मिलती है। परंतु साफ सफाई नही रहती है।जिस पर उपजिलाधिकारी  रमेश कुमार ने तुरंत मौके पर उपस्थित चिकित्सक को  समस्या से अवगत कराया। और कुछ दिन पहले खेल में हुए चोटिल जख्म का भी इलाज स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया| पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि मुझे भी अनुभूति हो कि लोग हमारे दुद्धी में किस तरीके का इलाज कराते हैं और कैसा इलाज होता है उसके उपरांत उप जिलाधिकारी ने चिकित्सक कक्ष में जाकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के अटेंडेंस रजिस्टर का भी मुआयना किया और ब्लड बैंक की भी जानकारी ली जिसके दौरान उपस्थित चिकित्सक ने बताया कि अब तक 380 यूनिट ब्लड इक्क्ठा हुआ है जिसमे 319 लोगो को ब्लड  चढ़ाया जा चुका है। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने भारत सिंह अधिशासी अधिकारी दुद्धी के साथ रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और रैन बसेरा में आने जाने वाले रुकने वाले लोगों के जानकारी ली,उन्होंने आगंतुक रजिस्टर देखकर जायजा लिया इसके बाद उन्होंने आगामी छठ त्यौहार को देखते हुए शिवाजी मराठा तालाब पर साफ सफाई व व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण अधिशासी अधिकारी भारत सिंह के साथ किया और आवश्यक  दिशानिर्देश भी दिए|