Sonebhadranews

  



लाठी-डंडे से पीटकर पति पत्नी को किया जख्मी मौके पर पति की मौत पत्नी गंभीर रूप से घायल


सोनभद्र(एम.एल.जायसवाल) कोन


लाठी डंडे से पीटकर पति की हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल


– घटना से क्षेत्र में मची सनसनी


– हत्या का कारण आपसी जमीनी रंजिश बताया जा रहा है


- मारपीट हत्या कर आरोपी मौके से फरार


घटना आज करीब 4:30 बजे की है

– सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी


– कोन थाना क्षेत्र के बरवाडीह गाँव की घटना


पत्नी को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए भेजा गया


मृतक व्यक्ति उदय प्रसाद पुत्र घुरहू पासवान उम्र करीब 50 वर्ष