एसडीएम दुद्धी ने प्राथमिक विद्यालय में किया स्वेटर वितरण
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी स्थानीय तहसील क्षेत्र के गुलालझारिया गांव के कर्री टोला के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बुधवार की सुबह स्वेटर वितरण एवं छात्र प्रगति पत्र 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में 71 बच्चों को दुद्धी तहसील के उपजिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। ठंड के मौसम में बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर बोलते हुए दुद्धी एसडीएम ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं वहीं प्राथमिक शिक्षा बच्चों के भविष्य निर्माता होती है ठंड के मौसम में बच्चों को स्वेटर वितरण प्रदेश सरकार की अच्छी पहल है जिससे गरीब बच्चों को विद्यालय पहुंचने में असानी होगी। एसडीएम दुद्धी ने पोषण वाटिका, पुस्तकालय एवं साफ-सफाई, रख रखाव, मोहल्ला शिक्षण एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार के कार्यों की प्रशंसा की सरिता यादव रामकली को भी सराहा। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह विद्यालय एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।