Sonebhadranews

 


कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 25 नवम्बर को

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी में 19 से 25 नवम्बर तक मनाए जाने वाले कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत कस्बे में परंपरागत ढंग से हर साल आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के लिए कौमी एकता समिति द्वारा डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन मुंसिफ कोर्ट परिसर में होना सुनिश्चित हुआ है। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो विशिष्ट अतिथि चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि तथा कमेटी की रहनुमाई वरिष्ठ अधिवक्ता पंडित राम लोचन तिवारी करेंगे। उपाध्यक्ष कमलेश सिंह कमल, सचिव शिवशंकर एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मदन मोहन तिवारी व आडिटर गौस मुहम्मद खान होंगे। इसकी जानकारी आयोजन कमेटी के प्रचार प्रसार मंत्री भीम जायसवाल ने बताया इस वर्ष 25 नवंबर 20 दिन बुधवार को देर शाम करीब 8 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।