काइम ब्रांच सोनभद्र व थाना चोपन को मिली बड़ी सफलता इक्सठ लाख के गांजा के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार जनपद
सोनभद्र /अमर नाथ शर्मा/ पुलिस अधीक्षक सोनभद श्री आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है . इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री ओ 0 पी 0 सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी के निर्देशन में स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक थाना , चोपन की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया । आज दिनांक 17.11.2020 को प्रातः स्वाट / एसओजी व सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन को जरिये मुखबीर खारा के सूचना प्राप्त हुयी कि उड़ीसा से
ट्रक संख्या यू ० पी ० 66 एफ 9751 द्वारा भारी मात्रा में नाजायज गांजा गादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले हैं , यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर स्वाट टीम / एसओजी / सर्विलांस प्रभारी व प्रमारी निरीक्षक चोपन के नेतृत्व में हाथीनाला चोपन राज्य मार्ग संख्या 5 ए पर के पास गाढ़ा बन्दी करके 10 चक्का ट्रक संख्या यू 0 पी 0 66 एफ 9751 के साथ 02 नफर अभियुक्तो को पकड़ लिया गया तथा साथ चल रही महेन्द्र जाइलो वाहन संख्या यू 0 पी 0 70 सीयू 3921 से 02 नफर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी । क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकड़े गये ट्रक के डाला में बनाये गये गुप्त रिक्त स्थान पर छिपा के रखे गांजा के 125 पैकेट बरामद हुए
. खोल के देखा गया तो भौतिक सत्यापन से प्रत्येक में गांजा मादक पदार्थ मौजूद हैं । जिन्हे वजन किया गया तो पाया गया की इनका कुल वजन 6 कुन्तल 10 किलो ग्राम है । इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है : विवरण पुछताछ पुछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा , उड़ीसा से प्रयागराज लेकर जा रहे थे जिसे आस - पास के सीमावर्ती जनपदो में अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है । गिरफतारी का विवरण 1. अबरार पुत्र लालता निवासी पूरे गोबई थाना हंडिया जनपद प्रयागराज । 2. दिनेश कुमार यादव पुत्र श्री देवी प्रसाद यादव निवासी पकलौर भीटी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज । 3. राधेश्याम यादव पुत्र श्री शितला प्रसाद यादव निवासी ग्राम बनकट बरौत थाना हंडिया जनपद प्रयागराज । 4. अर्जुन सिंह पुत्र बाबू लाल निवासी पिण्डरा बाबतपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी । बरामदगी का विवरण 1. नाजायज मादक पदार्थ गांजा वजन कुल 6 कुन्तल 10 किलो ग्राम ( अनुमानित मूल्य 61,00,000 ) । 2. एक अदद 10 चक्का ट्रक संख्या यू 0 पी 0 66 एफ 97511 3. एक अदद महेन्द्रा जाइलो संख्या यू 0 पी 0 70 सीयू 39211 उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना चोपन मे मु 0 अ 0 सं 0 315/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है . विवेचना प्रचलित है । पुलिस टीम का विवरण : 01. प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन तिवारी थाना चोपन जनपद सोनमद्र । 02. थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र । 03. उ 0 नि 0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र 04. उ 0 नि 0 श्री अमित त्रिपाठी प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र । 05. व 0 उ 0 नि 0 श्री अवधेश यादव थाना चोपन सोनभद्र । 06. हे 0 का 0 जगदीश मौर्या , हे 0 का 0 अरविन्द सिंह , हे 0 का 0 जितेन्द्र पाण्डेय , हे 0 का 0 विरेन्द्र कुशवाहा , का 0 हरिकेश यादव , का 0 जितेन्द्र यादव , का 0 रितेश पटेल , का 0 अमर सिंह स्वाट टीम / एसओजी टीम जनपद सोनभद्र । 07. का 0 सौरम राय , का 0 प्रकाश सिंह , का 0 दिलीप कुमार कश्यप , का 0 अमित कुमार सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र । 08. हे 0 का 0 रामआसरे यादव , का 0 विवेक दूबे , का 0 प्रमोद यादव , का 0 अनूप सिंह थाना चोपन सोनभद्र । इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 रू 0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।