Sonebhadranews

 


अनियंत्रित एस्कॉर्पियो ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंद कर हुआ फरार


सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली बस स्टैंड पर रविवार को अपराह्न तीन बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक 10 वर्षीय किशोरी को रौंद कर फरार हो गया। घायलवस्था में आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी दुर्गावती कुमारी (14) वर्ष पुत्री राजकुमार अपने माता पिता के साथ महुली कस्बा स्थित बाजार गई थी| बस  स्टैंड पर सड़क किनारे विंढमगंज की ओर से दुद्धी की ओर जा रहे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने किशोरी को रौंदते हुए फरार हो गया।