Sonebhadranews

 


दुद्धी की ऋतु ने  मिस बनारस के खिताब जीतकर गौरवान्वित किया

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी की ऋतु सोनी ने वाराणसी बीएफएफ सोसायटी की तरफ से वाराणसी के सुंदरपुर स्थित इंडिया पैलेस में  मिस्टर, मिस, मिसेज बनारस 2020 का ग्रैंड फिनाले का फ़ाइनल राउंड जीतकर मिसेज बनारस 2020 का ख़िताब  हासिल किया। मध्यम वर्गी परिवार से आने वाली ऋतू सोनी कई और भी प्रतियोगिता जीत चुकी है, अपनी मेहनत और प्रतिभा का परचम लहराते हुए वह  मिसेज बनारस 2020 भी बन गयी। ऋतू सोनी ने कहा कि महिलाओं को अपने लिए समय जरूर निकलना चाहिए जिससे वो शारीरिक रूप से स्वस्थ रहे और सुंदर भी रहे,  उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार और अपने पति को दिया। आयोजित कार्यक्रम में शो के आर्गेनाइजर रूबी राय और मोहित जायसवाल मौजूद  थे। वही दुद्धी में इस जीत को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया, संगीता वर्मा, ममता मौर्या , अंजूलता चंद्रवंशी,  अनिता गौतम, वंदना कुशवाहा आदि प्रबुद्ध लोगों ने   शुभकामनाएं जीत की दी।