Sonebhadranews

 


वितीय साक्षरता कैम्प लगाकर किया बैंक से जुड़ने की अपील 

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के पकरी एवं पतरिहा गांव में सोमवार को आर्यावर्त बैंक के तत्वावधान में वितीय साक्षरता कैम्प लगाकर बैंक से जुड़ने के लिए जागरूक किया गया।कैम्प में कई तरह के स्लोगन लगाए गए थे जिसमें " बैंक से नाता जोड़ो,साहूकार से नाता तोड़ो " तथा "आपका भविष्य अपने साथ ,आइए जुड़े बैंक के साथ " सहित अन्य तरह से ग्रामीणों को बैंक की महत्ता विस्तार पूर्वक बताई और समझाई गई। साक्षरता कैम्प में मिर्जापुर नाबार्ड से आयी शशिबाला श्रीवास्तव, नीतू चौबे द्वारा लोगों को कैशलेस लेनदेन के बारे में बताया एवं समझाया गया।उन्होंने बताया कि कैशलेस लेनदेन बहुत ही आसान और सरल तरीका है ।इसका उपयोग आप सावधानी पूर्वक करें।बताया कि डिजिटल लेनदेन में किसी भी प्रकार की जानकारी किसी से साझा न करें।उन्होंने कहा कि बैंक कभी भी आप से कॉल करके कोई भी जानकारी नहीं मांगता है इसलिए आप किसी को भी अपनी एटीएम या खाता सम्बन्धित जानकारी न दें।इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन बीमा,अटल पेंशन बीमा सहित अन्य बैंक से जुड़ी जानकारी दी गई।

इस दौरान आर्यावत बैंक महुली के शाखा प्रबंधक आनन्द प्रकाश, शशांक गुप्ता,बी सी सहजाद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।