Sonebhadranews

 


भाई की लंबी आयु के लिए  बहनें की यम देव की पूजा 

 सोनभद्र/ अमर नाथ शर्मा/ सुकृत चौकी क्षेत्र के कम्हरिया  मधुपुर में भैया दूज का पर्व सोमवार को बहनें अपने भाई की लंबी आयु के लिए भैया दूज पर व्रत रह कर विधि विधान से पूजन की तत्पश्चात अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र के लिए हाथ जोड़कर यमराज से प्रार्थना की जगह जगह एकत्रित होकर बहनों  ने अपने भाई की लंबी आयु के लिए भैया दूज पर यमराज की पूजा की कम्हरिया में खरवार बस्ती  के पास एकत्रित होकर बहनों ने  अपने भाई की लंबी आयु के लिए पूजन किया पूजन कर रही , प्रतिमा वर्मा, शशि बाला, अंजना कुमारी, अनीता कुमारी,  सरिता कुमारी, शांति देवी,  कंचन कुमारी , प्रीति कुमारी, माया देवी, सीता देवी, सुषमा कुमारी, रुचि कुमारी, पूजा , सोनी, खुशबू, आदि ने बताया कि वे भैया दूज पर हर वर्ष धूमधाम से पूजन करतीं  है