दुद्धी में गोवर्धन पूजा 18 नवम्बर को
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ यादव महासभा के तत्वावधान में दुद्धी में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम 18 नवम्बर को होगी। पूजा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि होंगे ।इस बार कोविड 19 के कारण सिर्फ पूजा का कार्यक्रम तय किया गया है। गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विजयशंकर यादव ने बताया कि दुद्धी में होने वाला 10 वां गोवर्धन पूजा कार्यक्रम 18 नवम्बर को प्रस्तावित है। कोरोना वायरस के कारण इस बार शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए महासम्मेलन एवं बिरहा मुकाबला का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।सिर्फ परम्परागत तरीके से पूजा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ होना प्रस्तावित है। गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम पुजारी सुरेंद्र पंथी उर्फ चमत्कारी बाबा के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।