Sonebhadranews

 


चोरी के डीजल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 130/2020 धारा 379 भा 0 द 0 वि 0 थाना शक्तिनगर सोनभद्र वनाम साजिद अली उर्फ टेनी थाना शक्तिनगर सोनभद्र आदि 03 नफर में त्वरित विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे में वाछित अभियुक्तगण डीजल चोरी करने की फिराक मे दुद्धीचुआ जी 0 एम 0 आफिस के आगे एकत्रित है यदि जल्दी किया जाये तो पकडे जा सकते है । इस सूचना विश्वास कर श्रीमान क्षेत्राधिकारी पिपरी के आदेशानुसार मुझ प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में उ 0 नि 0 श्री रमेश राम बुद्धसेनी , उ 0 नि 0 श्री राम नारायन राय , हे 0 का 0 शोभनाथ , का 0 किशन कुमार , का 0 पंकज यादव की टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान से तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुये दविस देकर 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । तीनो अभियुक्तो के कब्जे से 40 लीटर चोरी का डीजल वरामद किया कर पूछताछ के क्रम में अभियुक्तो द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार किया गया । अभियुक्तो को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये चालान मा 0 न्यायालय कर जेल भेजा गया । 1. मु 0 अ 0 सं 0 130/2020 धारा 379/411 भा 0 द 0 वि 0 वनाम 1. बच्चन भाई बक्स पुत्र गफ्फार खान निवासी जयन्त सरसबा बस्ती थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म 0 प्र 0 , 2. साजिद अली उर्फ टेनी पुत्र फिरोज अली , 3. वाजिद अली पुत्र फिरोज अली , 4.सुधीर गिरि पुत्र उपेन्द्र गिरि निवासीगण अम्बेडकर नगर थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र 2. गिरफ्तार अभियुक्तगण - 1. बच्चन भाई बक्स पुत्र गफ्फार खान निवासी जयन्त सरसबा बस्ती थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म 0 प्र 0 , 2. साजिद अली उर्फ टेनी पुत्र फिरोज अली , 3 .सुधीर गिरि पुत्र उपेन्द्र गिरि निवासीगण अम्बेडकर नगर थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र 3. गिरफ्तार करने वाली टीम - प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर श्री मिथिलेश कुमार मिश्र मय टीम थाना शक्तिनगर 4. वरामदगी -10 10 लीटर की 04 जरिकेनो मे 40 लीटर चोरी का डीजल वरामद होना ।